Friday, November 21, 2008

सही नेता चुनो


हमारे मध्यप्रदेश में २७ नवम्बर को चुनाव है। इंदौर का चुनावी चाट मंच आपसे अनुरोध करता है कि आप अपना वोट किसी बेईमान, झूठे और भ्रष्ट प्रत्याशी को दे। वैसे तो चुनाव मैदान में उतरे ज़्यादातर लोग इस कसौटी पर खरे उतरेंगे मगर याद रखिये की आपका वोट ज़्यादा भ्रष्ट, बेईमान और झूठे प्रत्याशी को ही मिले।


चुनिए उसे जो बाहुबली हो ,

जिसके साथ गुंडों की फौज खड़ी हो ,

घर दुकान खाली करवाए ,

सरकारी ज़मीन पर मल्टी बनाए

दारू के ठेके चलवाए ,

गुंडों को पुलिस से छुड़वाए

चुनिए उसे जो चन्दा मांगे,

ठेके का हर धंधा मांगे।

No comments: